नौतनवा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दरोगा का सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवा तहसील में शासन द्वारा आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर एक दरोगा का सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । शनिवार को नौतनवा तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनने के लिए बैठे अधिकारियों के बीच एक दरोगा सोते हुए नजर आए।तहसील सभागार में एसडीएम नौतनवा मुकेश सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस चल रहा था जहां पर बरगदवा थाना पर तैनात दरोगा रामजी द्विवेदी अपनी थकान मिटाते नजर आए हैं जिनका वीडियो भी कैमरे में कैद हुआ। जिसको लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं । आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर फरियादियों की जन समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रत्येक शनिवार तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है लेकिन इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कैसे बरगदवा थाने में तैनात दरोगा रामजी द्विवेदी समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए बैठे थे लेकिन इन्होंने तो समाधान दिवस को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया और कुर्सी पर ही सोने लगे । इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि अधिकारी और कर्मचारी इस संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर कितने गंभीर हैं!
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का की कमान, देखें सूची